Labour Day 2023 अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Worker's Day)




International Labour Day (May Day) लेबर डे को कामगार दिन, कामगार दिवस, अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में जाना जाता है.

लेबर डे की शुरुआत अमेरिका से ही हुई थी. 1886 में अमेरिका में 8 घंटे काम की मांग को लेकर 2 लाख मजदूरों ने देशव्यापी हड़ताल कर दी थी.

Labour Day 2023: एक मई (1st May) का दिन मजदूर दिवस (Labour Day) के तौर पर मनाया जाता है. पिछले 132 साल से अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Worker's Day) मनाया जाता है.

क्यों 1 मई बन गया छुट्टी का दिन

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (Labour Day) की शुरुआत मई 1886 में अमेरिका के शिकागो से हुई थी. धीरे-धीरे यह दुनिया के कई देशों में फैल गया. भारत भी इससे अछूता नहीं रहा.

भारत में पहली बार 1 मई 1923 को लेबर डे सेलिब्रेट किया गया. पहली बार लेबर डे को हिन्दुस्तान की लेबर किसान पार्टी ने आयोजित किया था.

इस दौरान लाल झंडे का इस्तेमाल किया गया था जो मजदूर वर्ग को प्रदर्शित करता है. Labour Day मजदूरों के सम्मान, उनकी एकता और उनके हक के समर्थन में मनाया जाता है. लेबर डे के मौके पर दुनिया के 80 से अधिक देशों में छुट्टी होती है.


International Labour Day 2023


May Day






मजदूर दिवस






Labour Day 2023





Labour Day 2023





Labour Day 2023 Images


अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस





Post a Comment

0 Comments