एंड्राइड मोबाइल हैंग क्यों होता है ? मोबाइल हैंग (Mobile Hang) होने के क्या क्या कारण

एंड्राइड मोबाइल हैंग क्यों होता है ? मोबाइल हैंग (Mobile Hang) होने के क्या क्या कारण 


दोस्तों आज कल हम सब एंड्राइड फ़ोन उपयोग कर रहे है और अगर आप स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करते है, तो आपने कभी न कभी मोबाइल हैंग प्रॉब्लम का सामना जरुर किया होगा |

या फिर आपने देखा होगा कई बार आपका मोबाइल बार बार हैंग होता है |  तो ऐसे में आपको पता नहीं होता है है की आपका मोबाइल हैंग क्यों  होता है |

मोबाइल फ़ोन हैंग होने के क्या कारण है ? वैसे तो स्मार्ट फ़ोन हैंग होने के कई कारण हो सकते है मोबाइल में कम रैम होना , कम इंटरनल स्टोरेज होना , फ़ोन में वायरस आना इत्यादि |

आज हम आपको बताइये मोबाइल फ़ोन हैंग  हेने के कारण तो चलिए बताते है

फ़ोन हैंग (Mobile Hang) क्यों होता है फ़ोन हेंग होने के कारण

१.) बहुत सारे मोबाइल एप्स (App) को एक साथ चलाने पर यानि मुल्टीटास्किंग (Multitasking) करने से अक्सर फ़ोन हैंग हो जाता है | 

२.) रैम(RAM) कम होने से भी फ़ोन कई बार स्लो हो जाता है और मोबाइल एप्स बहोत ही धीरे खुलता है जिससे मोबाइल हैंग होता है |

३.) मोबाइल में इंटरनल स्टोरेज (Internal storage) को फुल करके रखने से भी ज्यादातर मोबाइल हैंग होते है, बहुत से लोग फ़ोन के इंटरनल स्टोरेज में ही सब कुछ फोटोज विडियो म्यूजिक सेव करके रखते है | 
जिसे स्टोरेज फुल हो जाता और फ़ोन हैंग करने लगता है और स्लो हो जाता है |

४.) कैश(Cache) फाइल्स को डिलीट न करने से भी मोबाइल स्लो और हैंग होने लगता है | 

५.) मोबाइल में अधिक मात्रा में एप्स को इनस्टॉल करना भी एक कारण होता है मोबाइल हैंग होने का | 

६.) हैवी एप्स को लो मेमोरी और रैम में यूज़ करने से भी मोबाइल बहोत बार हंग हो जाता है

७.) मोबाइल फ़ोन में कई बार वायरस (Virus) आने से भी मोबाइल स्लो और हैंग होने लगता है | 





Post a Comment

0 Comments