सबसे बड़े सोशल नेटवर्क यानी की गूगल प्लस (G+) अब बंद

बंद होगा Google+, 5 लाख यूजर्स की डेटा सेंधमारी के बाद कंपनी का एलान



"हम उपभोक्ताओं के लिए Google+ बंद कर रहे हैं।"


Finding 1: There are significant challenges in creating and maintaining a successful Google+ product that meets consumers’ expectations. 
Action 1: We are shutting down Google+ for consumers.
यूजर्स की डेटा में सेंधमारी के कारण कंपनी ने फैसला लिया है कि वो इस सोशल प्लेटफॉर्म को बंद कर देगी.
यूजर्स के जरिए इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे बड़े सोशल नेटवर्क यानी की गूगल प्लस (G+) को अब बंद करने का एलान किया है. 
कारण है पांच लाख यूजर के डेटा में सेंधमारी. दरअसल कंपनी ने कहा कि पिछले 2 साल से एक बग इनके सिस्टम में था जिसके बारे में इन्हें जानकारी नहीं थी. लेकिन अब कंपनी का मानना है कि इसे ठीक कर लिया गया है.
 लेकिन इससे पहले ये बग तकरीबन 5 लाख यूजर्स के अकाउंट में सेंध मार चुका था. जिसे बाद अब ये एलान किया जा रहा है कि गूगल+ को बंद कर दिया जाएगा.
गूगल के एक प्रवक्ता (Ben Smith) ने ‘गूगल+’  G+ को बंद करने की मुख्य वजह बताते हुए कहा कि गूगल+ को बनाने से लेकर प्रबंधन में काफी चुनौतियां थी जिसे ग्राहकों के आशा के अनुरूप तैयार किया गया था, लेकिन इसका कम इस्तेमाल किया जाता था. 
अमेरिका की दिग्गज इंटरनेट कंपनी ने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए ‘गूगल+ ’ का सूर्यास्त हो गया. यह सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को चुनौती देने में विफल रही थी.






Post a Comment

0 Comments