Happy Ganesh Chaturthi 2022 Facebook & Whatsapp Messages, Status, HD Wallpapers, Images and Greetings

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥



Happy Ganesh Chaturthi 2022 Facebook & Whatsapp Messages, Status, HD Wallpapers, Images and Greetings

दोस्तों, हिन्दू धर्म के सर्वप्रथम पूज्यनीय भगवान् गणेश पूरे विश्व में इनकी पूजा होती है और कोई भी पूजा होती है तो उसमे सबसे पहले गणेश जी ही पूजे जाते हैं|आप सभी हर वर्ष गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाते हैं

 गणेश चतुर्थी 2022! अपने करीबी और प्रियजनों को एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन की इच्छा रखने के लिए यहां कुछ प्यारे एसएमएस, संदेश, फेसबुक और व्हाट्सएप बधाई दी गई हैं।


गजाननं भूतगणादिसेवितं कपित्थजम्बूफलचारु भक्षणम्ं। 
उमासुतं शोकविनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपङ्कजम्॥




गणेश चतुर्थी  क्या है ?

गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। वैसे तो ये त्यौहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है, किन्तु महाराष्ट्र (मुंबई) में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है।


 पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था।गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है।

कई प्रमुख जगहों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाती है। बड़े बड़े पंडाल बनाये जाते है , इस प्रतिमा का नो दिन तक पूजन किया जाता है।

बड़ी संख्या में आस पास के लोग दर्शन करने पहुँचते है। नो दिन बाद गाजे बाजे से श्री गणेश प्रतिमा को किसी तालाब इत्यादि जल में विसर्जित किया जाता है।

आज हम आपके लिए लाये है गणेश चतुर्थी, गणेश चतुर्थी त्योहार, गणेश चतुर्थी फोटो, गणेश चतुर्थी शुभेच्छा कार्ड, गणेश चतुर्थी ग्रीटिंग्स, गणेश चतुर्थी इन हिंदी, गणेश चतुर्थी हिंदी वॉलपेपर, गणेश चतुर्थी हिंदी फोटो, गणेश चतुर्थी हिंदी ग्रीटिंग फ्री डाउनलोड।



वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ।
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥


२० में गणेश चतुर्थी का दिन और पूजा का समय

गणेश चतुर्थी स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त

13 सितंबर मध्याह्न गणेश पूजा का समय - 11:03 से 13:30

"चतुर्थी तिथि प्रारम्भ = १२/सितम्बर/२०१८ को १६:०७ बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त = १३/सितम्बर/२०१८ को १४:५१ बजे"

धार्मिक मान्यता है कि गणेश जी की पूजा करने से किसी भी शुभ कार्य में कोई विघ्न, बाधा नहीं आती है। इसलिए हर कार्य में सबसे पहले गणपति की पूजा करने का विधान है।





नमामि देवं सकलार्थदं तं सुवर्णवर्णं भुजगोपवीतम्ं। 
गजाननं भास्करमेकदन्तं लम्बोदरं वारिभावसनं च॥









एकदन्तं महाकायं लम्बोदरगजाननम्ं। 
विध्ननाशकरं देवं हेरम्बं प्रणमाम्यहम्॥











रक्ष रक्ष गणाध्यक्ष रक्ष त्रैलोक्यरक्षकं। 
भक्तानामभयं कर्ता त्राता भव भवार्णवात्॥










विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं। 
नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते॥











केयूरिणं हारकिरीटजुष्टं चतुर्भुजं पाशवराभयानिं।
 सृणिं वहन्तं गणपं त्रिनेत्रं सचामरस्त्रीयुगलेन युक्तम्॥




























दोस्तों आप सभी ने मेरे इस पोस्ट में आज बहुत अच्छे अच्छे wallpaper और greeting देखे उम्मीद है सभी को बहुत पसंद आये होंगे|अगर आप अपने दोस्त के साथ इसे share करना चाहते हैं और अपने मोबाइल या कंप्यूटर में लगाना चाहते हैं अच्छे wallpaper तो आप यहाँ से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं|अगर आपको मेरा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो नीचे आप अपने comment जरुर दे|

धन्यवाद :)

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ ।

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥







Post a Comment

0 Comments