देवो के देव महादेव कहे जाने वाले भगवान शिव का प्रिय महीना सावन शुरू हो चुका है. कोई कह रहा है इस साल सावन का महीना 13 जुलाई से शुरू है, तो कोई कह रहा है 14 से. लेकिन उदया तिथि सावन का पहला दिन 14 जुलाई 2022 को पड़ेगा, इसलिए वास्तविक सावन का आरंभ तभी से माना जाएगा. इस महीने का आखिरी दिन होगा 12 अगस्त को है.
ये हैं सावन के व्रत समेत बाकी महत्वपूर्ण तिथियां-
14 जुलाई 2022: श्रावण मास शुरू, पहला दिन
14 जुलाई 2022: उदया तिथि में सावन का पहला दिन
18 जुलाई 2022: सावन का पहला सोमवार व्रत
25 जुलाई 2022: सावन सोमवार व्रत
28 जुलाई 2022: हरियाली अमावस्या
31 जुलाई 2022: हरियाली तीज
8 अगस्त 2022: सावन सोमवार व्रत
12 अगस्त 2022: सावन माह का अंतिम दिन
0 Comments
• अगर आप इस पोस्ट के बारे में कुछ कहेंगे या कोई सवाल कमेंट में करेंगे तो हमें बहुत ख़ुशी होगी
• गलत शब्दों का प्रयोग न करे वरना आपका कमेंट पब्लिश नहीं किया जायेगा