टॉप 15 संदीप माहेश्वरी के quote हिंदी में

 दोस्तो आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में ।


आप सब संदीप माहेश्वरी को तो जानते ही होंगे आज हम आपको उनको टॉप 15 quote बताएंगे ।

टॉप 15 संदीप माहेश्वरी के quote 

Quote 1 : सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग ।

Quote 2 : न भागना है न रुकना है बस चलते रहना है ।

Quote 3 : भागने में Risk है, रुके रहने में तो उससे भी बड़ा Risk है तो करना क्या है? धीरे धीरे चलते रहना है ।

Quote 4 : आप जो सोचते है वो आप बन जाते है

Quote 5 : अपने अंदर की आवाज़ सुनो क्योंकि जो आप मान लेते है वो आज नहीं तो कल बन जाते है ।

Quote 6 : Risk नाम की कोई भी चीज़ इस दुनिया में है ही नहीं ।

Quote 7 : अगर आपके अंदर लड़ने की Spirit है तो आप जीत लोगे ।

Quote 8 : है भगवान तू ने मुझे जितना दर्द देना है दे, जीतने दुःख देने है दे, जितनी मुश्किलें देनी है दे लेकिन इसके साथ साथ में उस दर्द को सहने की ताकत दे ।

Quote 9 : दर्द को सहना पड़ता है दुखों को सहना नहीं पड़ता दुःख को सिर्फ समझना पड़ता है ।

Quote 10 : कोई भी ऐसा काम जो आप अपने पूरे दिल से करना चाहते हैं और उस काम को कर ले तो वो क्या है? Success है और उस काम को ना कर पाए मरते दम तक तो वो क्या है? Failure ।

Quote 11 : अगर Boring जगहों पर हमें Mind टिकाना आ गया तो Interesting जगह पर टिकाना तो खेल है भाई ।

Quote 12 : जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे ये दुनिया बिल्कुल आपको वैसी ही दिखेगी ।

Quote 13 : अरे मिलेगा भाई इतना मिलेगा जितना आप सपने में भी सोच नहीं सकते खिलाड़ी तो बनो अपने Field के पक्के खिलाड़ी तो बनो ।

Quote 14 : जिसकी Awareness (जागरूकता) जितनी ज्यादा उसकी Possibilities (संभावनाएँ) उतनी ज्यादा, वो सिर्फ एक काम में नहीं वो किसी भी काम में हाथ डालेगा वो Successful हो जायेगा, किसी भी काम को बहुत जल्द सिख सकता है किसी भी काम में बहुत जल्द आगे बढ़ सकता है ।

Quote 15 : में काम करुँगा कोई भी काम कैसा भी काम अगर Job नहीं मिल रही 10 जगह गया Job नहीं मिली 100 जगह जाऊँगा, 1000 जगह जाऊँगा, 5000 जगह जाऊँगा Job मिल ही नहीं रही अरे कोई बात नहीं चाय बेचने की दुकान लगा लूँगा खाली नहीं बैठूंगा खाली नहीं बैठूंगा किसी भी हालत में ।

आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा  हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं ।



Post a Comment

0 Comments